देश की जानी मानी आर्किटेक्ट ने महिलाओं को डिफरेंस सोच के साथ आगे बढ़ने को कहा, जिससे वे अपने निर्णय खुद लें

देश के जाने माने आर्किटेक्टों में अपनी अलग पहचान बनाने वाली चंडीगढ़ की रेणु खन्ना ने वर्ल्ड वूमेंस डे पर कहा है कि महिलाओं को हमेशा आऊट ऑफ बॉक्स में आकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को डिफरेंस सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए और उन्हें कंस्ट्रक्शन के काम में आगे आना चाहिए।


आर्किटेक्चर ऑफ हैप्पीनेस बुक लिखी


रेणु खन्ना ने देश में कई बिल्डिंग और मकानों की रूपरेखा के चित्र खींचे है जिनके कारण उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। हाल में उन्होंने एक आर्किटक्चर ऑफ हैप्पीनेस नामक एक किताब लिखी है जिसे न्यूयार्क में अमेरिकी आर्किटेक्ट संघों के सामने लांच किया गया था। इस किताब में रेणु खन्ना ने आर्किटेेक्ट की बारीकियों को संजीदे तरीके से प्रस्तुत किया है। इस प्रोफेशन में बिताए अपने वक्त और उन पलों के बारे में बताया गया है जब कोई नया काम मिलता था उस काम को पूरा करने में रातों को भी जाग कर काम करना पड़ता था।


देश की सबसे ऊंची मीनार बनाई


रेणु खन्ना ने मोहाली में देश की सबसे उंची फतेह मीनार का निर्माण करवाया है। बाबा बंदा सिंह बहादर की ओर से सुबा सरहिंद के खिलाफ चप्पड़चिड़ी मैदान में हुए युद्ध की याद करवाती इस मीनार को बनाने में रेणु खन्ना को काफी रिसर्च करनी पड़ी।


अंबाला में 1857 वार मेमोरियल बनवा रही


रेणु खन्ना ने कहा कि वे इस समय अंबाला के पास हाईवे पर 1857 वार मेमोरियल बना रही है। जिसके लिए काफी रिसर्च की गई है। उन्होंने कहा कि वार मेमोरियल में कमल का 70 मीटर ऊंचा फूल बनाया जा रहा है, जो जल्द पूरा हो जाएगा। इसके अलावा डिफेंस के कई काम को भी कर रही है। कसौली बस स्टेंड को बनाने का काम शुरू होने वाला है। रेणु खन्ना ने बताया कि वे 1986 से बिल्डिंग आर्किटेक्ट के क्षेत्र में काम कर रही है और देश के विभिन्न हिस्सों में हजारों की संख्या में बिल्डिंग का काम कर चुकी है।


फॉरेस्ट कॉम्प्लेक्स बनाया


उन्होंने बताया कि मोहाली में 2010 में बनाया गया फॉरेस्ट कॉम्प्लेक्स को उत्कृष्ट कंक्रीट संरचना का अवार्ड उन्हें मिला था। उन्होंने बताया कि अभी हाल में मिस्र में हुए "वास्तुकला विरासत के संरक्षण" पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में उन्हें आमंत्रित किया गया था जहां उन्होंने देश-विदेश के प्रमुख आर्किटेक्टों के सामने अपनी बात रखने का मौका मिला।


प्रज्ञा संस्था के माध्यम से गरीब महिलाओं को जागरूक कर रही खन्ना


रेणु खन्ना ने कहा कि वे गरीब व लेबर का काम करने वाली महिलाओं को जागरूक करने के लिए हर समय तैयार रही है। उन्होंने कहा कि प्रज्ञा नामक संस्था बनाई है जिसमें लेबर का काम करने वाली महिलाओं को ब्रिक्स लगाने की ट्रेनिंग देकर जागरूक किया जाता है। जिससे वे जहां लेबर का काम कर 250 कमाती है लेकिन ब्रिक्स को लगा कर रोजाना 500 कमा रही है। उन्होंने कहा कि वे गरीब महिलाओं काे अपनी साइट पर जागरूक करने का प्रयास करती हैं।


Popular posts
विकेटकीपर तानिया की कहानी: लड़कों के साथ खेलता देख जो रिश्तेदार ताना मारते थे, आज वही गर्व से उनका नाम लेते हैं
ग्रेसी सिंह से मिलने 72 साल की मधु लखनऊ से मुंबई पहुंचीं, गिफ्ट की चंदेरी साड़ी
आईआईटी के छात्रों ने बनाई F1 कार और हबलेस व्हील वाली इलेक्ट्रिक बाइक, 100km से ज्यादा है बाइक की रेंज
Image
पिछले 8 सीजन में चौथी बार फाइनल में पहुंचीं सौराष्ट्र और बंगाल के बीच मैच आज से; पुजारा-साहा मैदान पर उतरेंगे
बांग्लादेश के नए वनडे कप्तान होंगे तमीम इकबाल; मोर्तजा और शाकिब कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर
Image